नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- अगर ऐसा हुआ तो….15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल !

प्रतापगढ़ (राजस्थान) एजेंसी। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मंगलवार को दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल ‘अन्नदाता’ बनें, बल्कि ‘ऊर्जादाता’ भी बनें… सभी वाहन अब किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि औसतन 60% इथेनॉल और 40% बिजली लेंगे तो 15 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलेगा और लोगों को फायदा होगा। प्रदूषण और आयात कम होगा। 16 लाख करोड़ रुपए का आयात है, ये पैसा किसानों के घर जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतमाला कार्यक्रम के तहत चल रहे दिल्ली-मुम्बई हाईवे का काम पूरा होने के साथ जयपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे की रह जाएगी। उन्होंने कहा कि जयपुर से दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे का 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है और दासरा से आगे काम जारी है। उसके पूरा होते ही जयपुर से दिल्ली आना-जाना बेहद आसान होगा।

कार्यक्रम में मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत में लगभग 60 साल तक शासन किया और गरीबी हटाओ का नारा दिया गया लेकिन गरीबों की गरीबी दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस के लोगों ने अपनी ‘गरीबी’ दूर कर ली।

गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द दुनिया में भारत को विश्व की महाशक्ति बनाएगी। राजस्थान में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का हाईवे बन रहा है। उन्होंने कहा कोई व्यक्ति जात से बड़ा नहीं होता है, अपने गुणों से बड़ा होता है।

इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े थे। दोनों पांवों के अंगूठों में फ्रेक्चर के चलते वह यहां मंच साझा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि गड़करी ऐसे नेता हैं, जो सभी की बात सुनते हैं और उनके बताए सुझाव और बेहतर योजनाओं के लिए काम कराते हैं।

उनके लिए पक्ष-विपक्ष के नेता बराबर महत्व के लगते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए राजस्थान में ना केवल सड़कों के लिए घोषणा हुई, बल्कि उन्हें पूरा करके भी दिखाया। इसके लिए उन्होंने गड़करी का आभार भी जताया।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी ने उनका स्वागत किया था। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, धौलपुर सांसद राजौरिया भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.