रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट में अंतिम दौर की सुनवाई आज से, अयोध्या में धारा 144 लागू
नई दिल्ली। अयोध्या की राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में आज सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दौर की सुनवाई शुरू हो रही है। इस सुनवाई के मद्देनजर अयोध्या में धारा 144 लागू कर दिया गया है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि धारा 144 से जिले में 10 दिसंबर तक लागू रहेगा
इसके अलावा धारा 144 पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि दिवाली, चेहलम और कार्तिक मेले के दौरान भी यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी। जिले में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने 17 अक्टूबर से पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुनवाई खत्म करने की बात की थी। उम्मीद है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रिटायर होने से पहले निर्णय भी आ जाएगा।