राज्यसभा के 45 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, सिंधिया और दिग्विजय का हुआ आमना-सामना
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैम्बर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है। अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो, स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो।’’
The Vice President of India & Rajya Sabha Chairman, Shri M. Venkaiah Naidu administering oath to the newely elected members of Rajya Sabha, in Parliament House, today. #RajyaSabha pic.twitter.com/DyeQ2e0Wye
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 22, 2020
उन्होंने कहा कि तत्काल लाभ के लिए सदन में बाधा-व्यवधान डालने के प्रलोभन में न पड़ें बल्कि जनता की दृष्टि में इस सदन का सम्मान बढ़ाने के प्रति सदैव सचेत रहें। कानून का शासन लागू हो यही देश का विधान है। और इसकी शुरुआत आप ही से होती है, जब आप सदन के नियमों और प्रथाओं का पालन करते हैं। शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में 36 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे हैं। सदस्यों ने सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया।
2/2 प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व व सभी विधायक साथियों का आभार, जिन्होंने मुझे राज्यसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Ay7Wy8BLyn
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 22, 2020
इस दौरान शरद पवार, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं ने शपथ ली। जब बाकी के सांसद शपथ ले रहे थे उस वक्त एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जब सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ। उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया।