रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, देखें video
बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में बेंगलुरु स्थित एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री हैं। उड़ान भरने से पहले राजनाथ सिंह ने तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि ऑल सेट फॉर ए डे !
Defence Minister @rajnathsingh all set to fly in indigenously-built Light Combat Aircraft (LCA) #Tejas in Bengaluru pic.twitter.com/0COlhioOSY
— DD News (@DDNewslive) September 19, 2019
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि मंत्री ‘स्वदेश निर्मित तेजस’ के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह उड़ान भरी हैं। उन्होंने कहा कि इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा। भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है।
All Set For The Day! pic.twitter.com/JUUdzafutq
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019
ज्ञात हो कि तीन साल पहले तेजस को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। अब जल्द ही तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। हालांकि तेजस ने 4 जनवरी 2001 को अपनी पहली उड़ान भरी थी।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh is ready for a sortie on the LCA ‘Tejas’ in Bengaluru. He is the first Defence Minister to fly this indigenous multi-role fighter. pic.twitter.com/tJiCJCusr5
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 19, 2019
Flying on ‘Tejas’, an Indigenous Light Combat Aircraft from Bengaluru’s HAL Airport was an amazing and exhilarating experience.
Tejas is a multi-role fighter with several critical capabilities. It is meant to strengthen India’s air defence capabilities. pic.twitter.com/jT95afb0O7
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019