संसद में अधीर हुए चौधरी, लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया निर्बला सीतामरण
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन सदन में गहमा गहमी में हैदराबाद गैंगरेप से लेकर अर्थव्यवस्था पर चरर्चा हो रही थी। लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कॉरपोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान कहा कि कभी-कभी लगता है कि आपको (निर्मला सीतरमण) नहीं निर्बला सीतमरण कहना ठीक होगा कि नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह पाती हैं या नहीं। आप (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) बिना किसी हिचक मनमोहन सिंह से बातचीत कीजिए। साथ ही चौधरी ने वित्त मंत्री को मनमोहन सिंह से सलाह लेने की बात भी कही।
Calling Prime Minister and Home Minister ‘Infiltrators’ wasn’t enough for Congress. They have called Finance Minister ‘Nirbala’.
This is what Congress has stooped to? pic.twitter.com/95govu9Mc5
— BJP (@BJP4India) December 2, 2019
अधीर रंजन चौधरी लगातार ही अपने बयानों की वजह से बीते दिनों से ही चर्चा में है इससे पहले PM मोदी और अमित शाह को बाहरी बताया था। जिस पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि मैं अधीर रंजन के बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी घुसपैठिया हैं। अगर कांग्रेस में कुछ भी समझ है तो वो माफी मांगे। नहीं तो मैं सोनिया और राहुल गांधी से मांग करूंगा कि वो अधीर रंजन के बयान पर माफी मांगे।