श्रम सुधारों से होगा श्रमिकों का भला और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संसद में श्रम सुधार विधेयकों के पास होने की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘काफी समय से लंबित और बहुप्रतीक्षित श्रम सुधार संसद द्वारा पारित किए गए हैं। ये सुधार हमारे मेहनती श्रमिकों की भलाई सुनिश्चित करेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे। वे न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के भी बेहतरीन उदाहरण हैं।’
The new Labour code universalises minimum wages & timely payment of wages and gives priority to occupational safety of the workers. The reforms will contribute to a better working environment, which will accelerate the pace of economic growth.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘नई श्रम संहिता न्यूनतम मजदूरी और मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करती है। साथ ही यह श्रमिकों की व्यावसायिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता देती है। ये सुधार कामकाज के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में योगदान देंगे जिससे आर्थिक विकास की गति तेज होगी।
Long due and much awaited Labour reforms have been passed by Parliament. The reforms will ensure well-being of our industrious workers and give a boost to economic growth. They are also shining examples of ‘Minimum Government, Maximum Governance.'
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
एक के बाद एक कई ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, ‘इन श्रम सुधारों से कारोबारी सुगमता सुनिश्चित होगी। ये भविष्य पर केंद्रित कानून हैं जो अनुपालन को कम करते हुए लालफीताशाही और इंस्पेक्टर राज को दूर करते हुए उद्यमों को सशक्त बनाएंगे। इन सुधारों में श्रमिकों और उद्योग दोनों की बेहतरी के लिए प्रौद्योगिकी की ताकत के इस्तेमाल की बात की गई है।
The Labour reforms will ensure ‘Ease of Doing Business.’ These are futuristic legislations to empower enterprises by reducing compliance, red-tapism and ‘Inspector Raj.’ The reforms also seek to harness the power of technology for the betterment of the workers and industry both.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020