सोनिया गांधी के लिए भारत रत्न की मांग पर नीतीश ने सौम्यता से ली चुटकी, कहा- जब सरकार में थे तब दिलवा देते
नई दिल्ली। बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार सौम्यता के साथ चुटकी लेने की अपने स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को भी यह नजारा देखने को मिला जब नीतीश से सोनिया गांधी के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की कांग्रेस की मांग पर सवाल पूछा गया। इस सवाल पर तंज भरे लहजे में नीतीश ने कहा कि इससे पहले दो बार कांग्रेस की सरकार रही है, उसी समय दिलवा देते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सब लोगों को मांग करने का अधिकार है।
नीतीश कुमार ने यह बातें तब कहीं जब वह पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद बाहर निकल रहे थे। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोनिया गांधी और मायावती के लिए भारत रत्न की मांग की है। जब नीतीश कुमार से कांग्रेस विधायकों में टूट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो अपने काम करने में लगे हैं। इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते।