एकता दिवस के अवसर पर ‘स्‍टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचकर PM मोदी ने सरदार पटेल के चरणों में झुकाए शीश, अर्पित की श्रद्धांजलि

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गुजरात दौरे दूसरे दिन सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे। PM मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

सी प्लेन सेवा की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। इसके बाद पौने 12 बजे, पीएम वाटर एरोड्रम (केवडिया) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सीप्लेन सेवा (केवडिया से साबरमती रिवरफ्रंट तक) का भी उद्घाटन करेंगे।

पहले दिन पीएम मोदी मोदी ने केवडिया में 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के केवड़िया पहुंचे और वहां एकीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत 17 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और चार नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं में नेविगेशन चैनल, नया गोरा सेतु, गरुड़ेश्वर बांध सरकारी कर्मियों के लिए आवास, बस बे टर्मिनस, एकता पौधशाला, खलवानी पर्यावरण अनुकूल पर्यटन और जनजातीय गृह आवास शामिल हैं।

उन्होंने इस अवसर पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए एकता क्रूज सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट बने आरोग्य वन का लोकार्पण किया। आरोग्य वन में 15 एकड़ क्षेत्र में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं। इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं। योग व आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया। मोदी इस वन क्षेत्र में बने आरोग्य कुटीर भी गए। मार्च में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क, सरदार पटेल प्राणी उद्यान में ‘जंगल सफारी’ और एकता क्रूज का भी उद्घाटन किया। ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास स्थित एक खास स्टोर ‘एकता मॉल’ का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने के लिए बने स्टॉल के पास कुछ समय गुजारा। यहां पर पर्यटक एक छत के नीचे अलग-अलग राज्यों से संबंधित हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। ‘हथकरघा और हस्तशिल्प में विविधता में एकता’ की थीम पर विकसित यह स्टोर 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल गुजरात में लोकप्रिय पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.