ताकत और सामर्थ्य से काम कर हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे, वहां कमल खिलाएंगे : जेपी नड्डा
नई दिल्ली(आईएसएनएस)। बीजेपी के नये अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि वह पार्टी को उत्कर्ष पर ले जाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और जिन ‘‘गिने चुने राज्यों में पार्टी मजबूत स्थिति में नहीं हैं वहां भी कमल पहुंचाया जाएगा।‘‘ PM नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नड्डा ने कहा कि किसी राजनीतिक परिवार से नहीं होने के बावजूद पार्टी का उनका अध्यक्ष बनना सिर्फ भाजपा में संभव हैं।
श्री @JPNadda जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी।
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
उन्होंने भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘‘जो विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए धन्यवाद करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि जिसे शीर्ष नेतृत्व को इतना प्यार मिला हो तथा कार्यकर्ता एवं नेताओं का साथ है तो मैं पूरी ताकत से आगे बढ़ूंगा।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘हम सिर्फ नीतियों में अलग नहीं हैं, उनके नतीजे भी अलग हैं, यह समझना चाहिए।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘मेरी राजनीति में कोई पारिपारिक पृष्ठभूमि नहीं रही। हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो यह सिर्फ भाजपा में संभव है।’’
Congratulations to Sh @JPNadda ji on being elected the BJP president.
I am confident the Party will achieve new glory & success under his leadership.
Known for his organisational experience Naddaji has always been an asset to the party. Wishing him a successful tenure ahead.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 20, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘ अमित शाह जी ने कहा है कि अभी भाजपा का उत्कर्ष पर पहुंचना बाकी है। प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि अभी पार्टी बहुत आगे ले जाना हैं। जो कुछ भी ताकत और सामर्थ्य होगा मैं काम करूंगा तथा हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश में सबसे बड़ी पार्टी हमारी है। सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे हैं। देश और कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। हम रुकने वाले नहीं हैं। कुछ प्रदेश अभी बच गए हैं वहां भी हमारा निशाना हैं। आने वाले समय में सारे भारत में भाजपा के कमल को पहुंचाएंगे।’’ उन्होंने इस अवसर पर सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया।
@BJP4India के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah का कार्यकाल यशस्वी रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाकर और राजनीतिक दल के प्रति जनता के बीच भरोसा पैदा करके भाजपा को विश्व पटल पर स्थापित किया। उनके नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक राजनीतिक सफलतायें हासिल की हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 20, 2020