‘नियम से बढ़कर न्यायालय भी नहीं’, जब टोल मैनेजर ने जिला जज को फटकारा, सोशल मीडिया हुआ दीवाना

नई दिल्ली। देश में लोगों के पास अधिकार हैं, लेकिन अधिकारों का फायदा उठाने वालों की भी कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में टोल विवाद को लेकर एक जिला जज की जमकर खिल्ली उडाई जा रही है। विवाद है ये कि टोल बूथ पर जिला जज अपनी नौकरी की धौंस दिखाते हुए पैसे देने से इंकार कर रहे थे। उनकी दलील थी कि वह राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर आ रहे हैं और उन्होंने वहां भी टोल नहीं दिया। तभी टोल मैनेजर ने आकर उनकी कानून का पाठ पढ़ा दिया।

टोल मैनेजर ने आकर उनकी क्लास लगा दी। टोल मैनेजर ने कहा कि अधिकारों के मुताबिक हाई कोर्ट के जज के लिए टोल देना माफ है लेकिन आप डिस्ट्रिक्ट कोट से हैं और आपने लेन जाम कर दी है। आपको टोल देना होगा। 10 मिनट से टोल पर गाड़ी खड़ी करके रखने वाले जज ने मैनेजर के साथ खूब बहस की लेकिन मैनेजर ने बातों ही बातों में जज को ऐसा झाड़ा की पूरा सोशल मीडिया उनकी वाह-वाही करने लगा।

जज की दलील ये थी कि वह मध्य प्रदेश और राजस्थान से आ रहे हैं और उन्होंने वहां भी टोल नहीं दिया इस पर मैनेजर ने कहा कि आपने अपने अधिकारों का गलत फायदा उठाया है और नियम से बढ़कर न्यायालय भी नहीं है। आप 80 रुपये दीजिए।

टोल मैनेजर ने कहा कि आप जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं और गलत लड़ाई लड़ रहे हैं। मैनेजर ने कहा कि अगर आप इतने कल्चर्ड होते तो पहले ट्रक को साइड में लगाते उसके बाद ये बातचीत करते।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.