UNGA में PM इमरान के बिगड़े बोल, कहा- कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही होगा खूनखराबा
न्यूयॉर्क। UNGA में पाकिस्तान PM इमरान खान ने फिर एक बार अपने भाषण में एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रतिबंध झेल रहे कश्मीर में कर्फ्यू के हटते ही बड़े पैमाने पर खूनखराबा होगा।
100,000 Kashmiris have been martyred, 11000 women have been raped. The world has not done anything to end human rights violations in IOJ&K.
-Prime Minister Imran Khan #UNGA74 #UNGA #PMIKInUSA #ImranKhanVoiceOfKashmir— Govt of Pakistan (@pid_gov) September 27, 2019
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वे सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून खराबा होगा। इमरान खान ने एक बार फिर से परमाणु बम की धमकी देते हुए कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है, तो इसका असर दुनियाभर में होगा। इसके अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने RSS पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।
— Mrityunjay Ghosh ???????? (@Mrityun58764018) September 27, 2019
इस दौरान RSS ने भी इनका साथ दिया। इमरान खान ने यह भी कहा कि 9/11 आतंकी हमले में कोई भी पाकिस्तानी शामिल नहीं था लेकिन अफगानिस्तान युद्ध में हजारों पाकिस्तानी उसके शिकार हुए। इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्लामी अतंकवाद वाले बयान का भी जवाब दिया।