#USIndiaSummit2020 : ‘आत्मनिर्भर भारत’ लोकल को ग्लोबल से जोड़ता है, मिशन पर काम कर रहे है 130 करोड़ भारतीय : PM मोदी

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए US-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) की तीसरी सालाना समिट को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा कि भारत की 130 करोड़ की आबादी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन पर काम कर रही है। यह मिशन लोकल को ग्लोबल के साथ मिलाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने यह भी बताया है कि ग्लोबल सप्लाई चेन सिर्फ लागत पर आधारित नहीं होनी चाहिए बल्कि भरोसे पर आधारित होनी चाहिए।

PM मोदी ने कहा, ‘भारत ऐसी जगह है जहां ये सारे गुण हैं। भारत विदेशी निवेश के लिए आकर्षक जगह बनकर उभरा है। अमेरिका से लेकर खाड़ी देशों तक तमाम देश हम पर विश्वास कर रहे हैं। ऐमजॉन, गूगल जैसी कंपनियां भारत के लिए दीर्घकालिक नीतियों का ऐलान कर रही हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वर्ष 2020 शुरू हुआ था, तब क्या किसी ने कल्पना की थी कि यह कैसा होने जा रहा है? एक वैश्विक महामारी ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पब्लिक हेल्थ सिस्टम, इकनॉमिक सिस्टम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हमें अपना फोकस क्षमताओं को बढ़ाने, गरीबों की सुरक्षा और नागरिकों के भविष्य के बेहतर बनाने पर होना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनवरी में हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था लेकिन अब देश में 600 टेस्टिंग लैब हैं। भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा सबसे कम है। हम पीपीई किट के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार शुरू से इस पर कायम रही कि गरीबों को बचाना है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह संख्या अमेरिका की आबादी के दोगुने से ज्यादा है। 80 लाख परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जा रहे हैं। 35.4 करोड़ किसानों और जरूरतमंदों को कैश सपोर्ट दिया गया। प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए व्यवस्था की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.