उत्तर प्रदेश में समय पर होंगे चुनाव, EC ने कहा- राजनीतिक दल चुनाव टालने के पक्ष में नहीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक टीम लखनऊ में हैं। यहां सभी दलों के प्रतिनिधियों और अफसरों से टीम ने मुलाकात की है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी दल राज्य में चुनाव चाहते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने गुरुवार को अपनी प्रेस वार्ता में कहा, उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की। सभी दल कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने के पक्ष में हैं। किसी भी दल ने चुनाव टालने की मांग नहीं की है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं। हाल ही में कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में चुनाव टालने की बातें भी कुछ लोगों की ओर से कही जा रही थी। इस सबको लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत आयोग के 13 सदस्यों ने लखनऊ में राजनीतिक दलों, सुरक्षा एजेंसियों और स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ बैठके कीं। जिसके बाद आयोग की ओर से बताया गया कि सभी दल चुनाव कराने के पक्ष में हैं।