वैष्णो देवी भक्तों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, गृह मंत्री अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली। वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज से शुभारंभ हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेल मंत्री पूयूष गोयल के साथ आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय बचेगा। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा तोहफा है। वहीं पीयूष गोयल ने दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने के मौके पर कहा कि रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश को जोड़ेगा।
HM Shri @AmitShah flagging off the new 'Vande Bharat Express' from New Delhi railway station to Maa Vaishno Devi, Katra. #VandeBharatMaaKeDwar https://t.co/Fjn3jHk2Pf
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) October 3, 2019
नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चेयर कार (CC) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3015 रुपये
जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी! pic.twitter.com/hf0X6sA5Xj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2019
हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं। हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं। पांच अक्टूबर से यह ट्रेन रोजाना दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए दौड़ेगी।
गृहमंत्री @AmitShah आज दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करेंगे।#VandeBharatExpress pic.twitter.com/DN5JlMvVWh
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) October 3, 2019