आजादी @ 75: लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान- 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को दिए अपने संबोधन में यह ऐलान किया कि 75 हफ्तों के अंदर 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगे। बता दें कि देश में फिलहाल दो रूट पर वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही है। वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेनें मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत बनाई जा रही हैं और यह 90 फीसदी तक स्वदेसी हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है: भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है।’

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच फरवरी 2019 में चलाई गई थी। इसके बाद अक्टूबर 2019 में यह ट्रेन नई दिल्ली और कटरा के बीच चलाई गई थी।

नए नवेले रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव की भी पहली प्रमुखता यही ट्रेन है। खबरों के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने भी अगले साल यानी अगस्त 2022 तक ऐसी 10 नई ट्रेनें चलाकर 10 शहरों को जोड़ने की योजना बनाई है।

माना जा रहा है कि नई ट्रेनों में सीट रिक्लाइनिंग, बैक्टिरिया मुक्त एयर कंडिशनिंग सिस्टम, चार इमरजेंसी खिड़कियां, हर कोच में 2 की बजाय 4 इमरजेंसी पुश बटना जैसी अतिरिक्त सुविधाएं होंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.