राजस्थान की जनता कोरोना से पस्त, विधायक-मंत्री 5 सितारा होटल में मस्त, पूरी सरकार धरना-प्रदर्शन में मस्त
न्यूज़ डेस्क। जब कोरोना संक्रमण पुरे देश में कहर ढा रहा है ऐसे में राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण काबू होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में शुक्रवार सुबह 375 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 4 लोगों की मौत होने के साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,595 हो गई है। राज्य में कोरोना के 9,125 सक्रिय मामले हैं और अब तक 598 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन राज्य की कांग्रेसी गहलोत सरकार कोरोना संकट पर ध्यान देने की जगह कुर्सी बचाने में लगी है और अब तो पूरी की पूरी सरकार सड़क में धरना प्रदर्शन के सहारे है। कांग्रेसी मंत्री और विधायक संकट की इस घड़ी में लोगों को मदद पहुंचाने के बजाय 5 सितारा होटल में मौज कर हैं। सोशल मीडिया पर आज इसी तरह की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
A Congress MLA in Fairmont Hotel. #RajasthanPoliticalCrisis #RajasthanPolitics pic.twitter.com/lWx2yUmHjZ
— Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) July 24, 2020
जयपुर में पूरे राजस्थान को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए कांग्रेसी विधायक… pic.twitter.com/vJVby0lbxO
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) July 23, 2020
खून पसीने से उगाई किसानों की फसल को चट करता एक टिड्डा। जयपुर (2020) pic.twitter.com/gGt542WXg7
— Lä Lä ?? (@Lala_The_Don) July 24, 2020
Neta mauj mein.. janta shock mein ? pic.twitter.com/7USgOJ2c8t
— Nationalist Shagun (@shagunsmishra) July 24, 2020
जनता जनार्दन को अब सोचना होगा कि हमने जनप्रतिनिधि को होटल में रहने के लिए बनाया था या जनता के साथ रहने के लिए बनाया था।
— Virendra Yadav?? (@virenshooter) July 24, 2020
जब भी ऐसे लोग चुनावो में खड़े होते है हम लोग वोट क्यो करते है इनको आखिर क्यों। ये बंदा यहां बैठा है क्योंकि हमने इसे यहां बैठाया है।
— Vikram Singh Shaktawat (@bhanwarsaaa) July 24, 2020
एक ही काम तो आता है कांग्रेसियों का खाना
चाहे जैसा भी हो घोट जातें हैं और डकार भी नहीं लेते। ? https://t.co/hKjBykaV6u— सिद्धार्थ सिंह?? (@SiddharthShail) July 23, 2020