16 घोषित इस्लामी देशों ने अलग-अलग समय पर ट्रिपल तलाक को तलाक देने का काम किया है : अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि कोई भी कुप्रथा हो, जब हटाया जाता है तो उसका विरोध नहीं होता बल्कि उसका स्वागत होता है लेकिन तीन तलाक कुप्रथा को हटाने के खिलाफ इतना विरोध हुआ और हो रहा है जिसके लिए तुष्टिकरण की राजनीति जिम्मेदार है।
नारी को ईश्वर ने जो समानता का अधिकार दिया है, यह तीन तलाक कानून उसे ही स्थापित करता है। अगर आज भी हम यह न करते तो यह दुनिया के सामने भारत पर बहुत बड़ा धब्बा होता: गृह मंत्री श्री @AmitShah https://t.co/xLrsN5avqh
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि तीन तलाक किसी में हटाने की हिम्मत नहीं थी। यह ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए PM मोदी का नाम इतिहास के समाज सुधारकों में लिखा जाएगा।
भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन नाम से एक एनजीओ है, जिसने 2015 में एक सर्वे किया था जिसका एक विश्लेषण कहता है कि 92.1% मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से मुक्ति चाहती हैं। मैं इस बात से बहुत संतुष्ट हूं और मुझे गौरव भी होता है कि तीन तलाक बिल के पक्ष में मैंने भी अपना वोट दिया: गृह मंत्री pic.twitter.com/WpNQOzqCgy
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा यह सर्वविदित है कि तीन तलाक प्रथा करोड़ों मुस्लिम महिलाओं के लिए एक दुस्वप्न जैसी थी। उनको अपने अधिकारों से वंचित रखने की प्रथा थी। उन्होंने कहा कि जो तीन तलाक के पक्ष में खड़े हैं और जो इसके विरोध में खड़े हैं, उन दोनों के ही मन में इसको लेकर कोई संशय नहीं है कि तीन तलाक एक कुप्रथा है।
किसी बहन को रोड पर, किसी को वॉट्सऐप पर, किसी को यह कहकर कि रोटी जल गई है तो किसी से यह कहकर कि मोटी हो गई हो…ऐसे बेहूदे कारण देकर तीन तलाक दे देते हो। उन बहनों के बच्चों का क्या होता है: गृह मंत्री श्री @AmitShah https://t.co/xLrsN5avqh
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
अमित शाह ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है। तीन तलाक पर कानून बनने से मुस्लिम महिलाओं को हक मिला है। उन्होंने कहा कि 16 घोषित इस्लामी देशों ने अलग-अलग समय पर ट्रिपल तलाक को तलाक देने का काम किया है, हमें 56 साल लगे। इसका मुख्य कारण कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति थी। अगर यह इस्लाम के खिलाफ होता तो ये देश गैर इस्लामिक काम क्यों करते।
तीन तलाक कानून शिक्षात्मक नहीं, शिक्षणात्मक है। यह लोगों को educate करने के लिए है। लोगों में एक भय रहेगा कि इसका उल्लंघन करने पर सजा होगी: गृह मंत्री श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
5 सालों में मोदी सरकार ने लिए 25 ऐतिहासिक निर्णय…
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने साढ़े पांच साल के अपने कार्यकाल के अंदर 25 साल से ज्यादा ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की दिशा बदलने का काम किया है। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है। ट्रिपल तलाक को खत्म करना केवल और केवल मुस्लिम समाज के फायदे के लिए है। ट्रिपल तलाक की प्रताड़ना 50 फीसदी मुस्लिम आबादी यानी माताओं, बहनों को झेलनी पड़ती है।
LIVE: HM Shri @AmitShah is speaking on the ‘Abolition of Triple Talaq – Correcting a Historic wrong' in New Delhi. https://t.co/YJ4AWJjxGt
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
शाह ने कहा, आज अगर यह बिल हम लेकर नहीं आते तो यह दुनिया के सामने भारत के लोकतंत्र के लिए एक बड़ा धब्बा होता। इसके लिए मुस्लिम महिलाओं ने काफी लड़ाई लड़ी। शाहबानो को ट्रिपल तलाक दिया गया तो वे अपनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक गईं।
समय के साथ बदलने वाला समाज ही निर्मल गंगा जैसा वर्षों तक लोगों की सेवा करता है: गृह मंत्री श्री @AmitShah https://t.co/xLrsN5avqh pic.twitter.com/mZtajOqLzn
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
अमित शाह ने कहा कि वोटबैंक के आधार पर सालोंसाल सत्ता में आने की आदत कुछ राजनीतिक पार्टियों को पड़ गई। इसी वजह से ऐसी कुप्रथाएं इस देश में चलती रहीं। उन्होंने कहा, ‘इस देश के विकास और सामाजित समरसता के आड़े भी तुष्टिकरण की राजनीति आई है। इसके पक्ष में बात करने वाले कई तरह के तर्क देते हैं। उसके मूल में वोटबैंक की राजनीति और शॉर्टकट लेकर सत्ता हासिल करने की पॉलिटिक्स है।’
समय के साथ बदलने वाला समाज ही निर्मल गंगा जैसा वर्षों तक लोगों की सेवा करता है: गृह मंत्री श्री @AmitShah https://t.co/xLrsN5avqh pic.twitter.com/mZtajOqLzn
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
श्री शाह ने कहा जब आप समाज के विकास की परिकल्पना लेकर जाते हैं तो उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है, प्लानिंग करनी पड़ती है। इसके लिए आपके मन में संवेदना चाहिए, वोटों का लालच नहीं। जिनके मन में न मेहनत का भाव है और न ही संवेदना है, वे लोग तुष्टिकरण जैसे शॉर्टकट को अपनाते हैं और वोटबैंक की राजनीति करते हैं।
2019 में मोदीजी फिर से चुनकर आए। इस बार फिर अध्यादेश पेश हुआ और दोनों ही सदनों से तीन तलाक के खिलाफ बिल पास हो गया: गृह मंत्री श्री @AmitShah https://t.co/xLrsN5avqh
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
गृहमंत्री ने कहा, जो अभाव में जी रहा है, जो गरीब-पिछड़ा, वो किसी भी धर्म का हो। विकास के दौर में जो पिछड़ गया है, उसे ऊपर उठाओ, अपने आप समाज सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी मार्ग पर आगे बढ़ जाएगा।
सबको लगता था कि शायरा बानो ने इतना कुछ सहा, लेकिन क्या फायदा, कौन सरकार फैसला करेगी। मगर इस बार भाजपा की सरकार थी और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री।
सरकार ने तय किया कि हम इस कुप्रथा को हमेशा के लिए खत्म करेंगे: गृह मंत्री श्री @AmitShah pic.twitter.com/9d52R8vXbg
— BJP (@BJP4India) August 18, 2019
अमित शाह ने कहा, बगैर तुष्टिकरण यह सरकार समविकास, सर्वस्पर्शी विकास, सर्वसमावेशी विकास के आधार पर 5 साल चली। इसी थ्योरी पर 2019 में ठप्पा लगाकर इस देश की जनता ने तुष्टिकरण से देश को हमेशा के लिए मुक्त करने के लिए दोबारा बहुमत दिया है।