केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फरवरी तक नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

नई दिल्ली। कोरोना काल ने पहले ही CBSE बोर्ड के बच्चों की शिक्षा को काफी हद तक प्रभावित किया है। अब ऐसे में केंद्र सरकार के नए फैसले ने उनके करियर को लेकर एक बार​ फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि फिलहाल जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। परीक्षाओं पर फैसला आगे लिया जाएगा।

CBSE परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री के इस बयान पर​ शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों पर किस तरह की प्रतिक्रिया आती है, यह जानने के लिए हमें थोड़ा सा इंतजार करना होगा। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बच्चों की शिक्षा को लेकर इसे केंद्र सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षकों के बीच आज संवाद का आयोजन किया गया था। इस संवाद के दौरान कई तरह की बातें हुईं। इसमें नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत स्कूली शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लाने की बात पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश बनेगा, जहां स्कूली स्तर पर ही AI की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने परीक्षाओं के संचालन के पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ त्रिस्तरीय संवाद की योजना बनाई थी। शिक्षा मंत्री तीन अलग-अलग तिथियों पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ वेबिनार (Webinar) के जरिए सीधे संवाद कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा (CBSE 10, 12 Board Exam 2021) को लेकर चर्चा के दौरान पहले कहा था कि कोरोना काल में नीट (NEET) की परीक्षा हुई थी। उसी के मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि बाद में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि जनवरी-फरवरी तक तो परीक्षा नहीं होगी लेकिन मार्च के बाद परीक्षा आयोजित करवाने पर विचार करना पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.