पाकिस्तान के मंत्री की परमाणु बम की धमकी पर राजनाथ सिंह बोले, भारतीय सेना किसी को भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम
नई दिल्ली। नई दिल्ली में सेना भवन में नौसेना के कमांडरों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती है कि 26/11 दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी देश के खिलाफ नहीं रहा है, भारत ने कभी भी दुनिया के किसी भी देश पर हमला नहीं किया है, भारत ने कभी भी बलपूर्वक एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं किया है, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों के पास उन लोगों को जवाब देने की क्षमता है जो भारत पर अपनी बुरी नजर डालने की कोशिश करते हैं।
Had an amazing interaction with the Naval Commanders at the second edition of this years' bi-annual Naval Commanders' Conference in New Delhi today. @indiannavy pic.twitter.com/fGYuvApKqg
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 22, 2019
पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद के इस बयान पर कि अब तोप नहीं परमाणु बम चलेगा, उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रमक नहीं रहा है, ना किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया लेकिन अगर किसी ने हमारी तरफ बुरी नजर से देखा तो हमारी सशस्त्र सेना किसी को भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रक्षा नियार्त का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है।