रामलीला मैदान से MP मोदी ने CAA और NRC पर विरोधियों को दिया करारा जवाब, कहा- देश के मुसलमानों का CAA से कोई लेना-देना नहीं
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को विरोधियों पर लोगों के बीच डर फैलाने और नागरिकता संशोधन कानून पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं में कभी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया। दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून और प्रस्तावित NRC (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) का भारतीय मुस्लिमों से कुछ लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक झूठ फैलाया जा रहा है कि यह सरकार लोगों के अधिकार को छीनने के लिए एक कानून लेकर आई है।
Addressing a huge rally at Ramlila Maidan in Delhi. Watch. https://t.co/Rqi1xduU5T
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2019
श्री मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले और देश की जनता द्वारा नकार दिए गए दलों ने गलत इरादे से नापाक खेल है और ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ ये कानून :नागरिकता: उन लोगों पर लागू होगा जो बरसों से भारत में ही रह रहे हैं। किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए यह कानून हैं । ” मोदी ने कहा कि ये संसद में बोला गया है। इस कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में 'आभार रैली' को संबोधित करते हुए। लाइव सुनें 9345014501 पर। #DilliChaleModiKeSaath https://t.co/VYW92n3WCF
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए तो उनका स्वागत है। ये रियायत तब की भारत की सरकार के वादे के मुताबिक है । कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?”
स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/XXFtC7eSJa
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘ अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं। जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है ।”
ये लोग उपदेश दे रहे हैं, लेकिन शांति के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, हिंसा रोकने के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है।
इसका मतलब है कि हिंसा को, पुलिस पर हो रहे हमलों को आपकी मौन सहमति है।
ये देश देख रहा है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/z2Zp9D08Ez
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
श्री मोदी ने कहा कि NRC हमने तो बनाया नहीं, कैबिनेट में आया नहीं, संसद में आया नहीं । झूठ का हौवा खड़ा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब भी जो भ्रम में हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और अर्बन नक्सली द्वारा फैलायी गयी बातें अफवाह हैं, झूठ है, झूठ है और केवल झूठ है । यह नापाक खेल है, गलत इरादे से फैलायी गई बातें हैं ।
कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा।
कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/PN6gaPi1so
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
PM ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, माकपा नेता प्रकाश करात सहित कुछ अन्य दलों के नेताओं द्वारा पूर्व में दिये गए बयानों का हवाला देते हुए कहा कि इन्होंने पहले इसके पक्ष में बातें कही थी ।
कुछ लोग CAA को गरीबों के खिलाफ ही बता रहे हैं, कह रहे हैं कि जो लोग आएंगे वो यहां के गरीबों का हक़ छीन लेंगे।
अरे झूठ फ़ैलाने से पहले कम से कम गरीबों पर तो दया करो भाई।
किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/1pALdjCpR6
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है- बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो ।
कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा
कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट और NRC है क्या?: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/Oar87ZqeHd
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पुराने राजनीतिक दलों से जुड़े नेता शांति के लिये एक आवाज उठाने को तैयार नहीं है और मौन रहकर पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों पर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए, योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कभी कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं ।
एक बिल में मैं दिल्ली के 40 लाख लोगों को अधिकार दे रहा हूं और ये झूठ फैला रहे हैं कि मैं अधिकार छीनने वाला हूं।
मैं इन झूठ फ़ैलाने वालों को चुनौती देता हूं कि मेरे हर काम की पड़ताल करिये, कहीं पर दूर-दूर तक भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने रखिये: पीएम #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/JjlGi8KIn6
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से जो शरणार्थी आए हैं उसमें से अधिकतर दलित परिवार से हैं। वहां आज भी दलितों के साथ दुर्व्यवहार होता है। वहां बेटियों के साथ अत्याचार होता है, जबरन शादी करके उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है ।
झूठ बेचने वाले, अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है।
ये दो तरह के लोग हैं-
एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है।
दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/zUU5dxnO6H
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा कि झूठ बेचने वाले, अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है। ये दो तरह के लोग हैं। एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है। दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है । विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग उपदेश दे रहे हैं, लेकिन शांति के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, हिंसा रोकने के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। इसका मतलब है कि हिंसा को, पुलिस पर हो रहे हमलों को आपकी मौन सहमति है। ये देश देख रहा है ।
मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब हाथ में तिरंगा आ जाता है तो वो फिर कभी हिंसा और बांटने की राजनीति का समर्थन नहीं कर सकता है।
यह तिरंगा इन लोगों को हिंसा फैलाने वालों और आतंकवादी हमले करने वालों के खिलाफ भी आवाज उठाने के लिये प्रेरित करेगा: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/FGDhuYnPAJ
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस और उसके साथियों से जानना चाहता हूं कि आप क्यों देश की जनता से झूठ बोल रहे हो, क्यों उन्हें भड़का रहे हो ।” मोदी ने कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार कर दाताओं के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है।
नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं।
हमने जब दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध किया, तो क्या आपसे पूछा कि आपका धर्म क्या है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं?: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/ZCfivQhad2
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था क्या है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं । दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा स्कीम आज भारत में चल रही है। इस योजना ने देश के 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों को, 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। राजनीतिक स्वार्थ के कारण, यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं की ।
आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे UNO पहुंच गई हैं।
कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रही थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए।
दीदी, अब आपको क्या हो गया? आप क्यों बदल गयी? क्यों अफवाह फैला रही हो?: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/WyhubnM1FX
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने सवाल किया कि इस योजना में तो किसी से नहीं पूछा जा रहा कि पहले आप अपना धर्म बताइए, फिर आपका इलाज शुरू किया जाएगा। फिर ऐसे झूठे आरोप क्यों?, इस तरह के आरोपों के बहाने, भारत को दुनिया भर में बदनाम करने की साजिश क्यों? ।
पुलिस के जवानों को अपनी ड्यूटी के समय जो हिंसा का सामना करना पड़ रहा है, उनकों मारा जा रहा है, इससे क्या मिलेगा आपको?
आज़ादी के बाद 33 हजार से ज्यादा पुलिसवालों ने शांति और आपकी सुरक्षा के लिए शहादत दी है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/uB4U0N692e
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं है और न ही हमारा संस्कार है, पीएम उदय योजना दिल्ली की कच्ची कालोनियों के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने वाली है।
मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, मोदी का विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ।
लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब की ऑटो रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/ot5BGiSLqP
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने कहा कि उन्हें संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का अवसर उन्हें और भाजपा को मिला है जब प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से लोगों को अपने घर और अपनी जमीन पर सम्पूर्ण अधिकार मिल सका ।
बहुत कम समय में तकनीक की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्रियां चिंहित की जा चुकी हैं।
1200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं।
समस्याओं को लटकाकर रखना हमारे संस्कार नहीं हैं: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/M6MbaLrbeI
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 45 दिन बाद चुनाव होने वाले हैं। मैं भविष्यवाणी करता हूं कि भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी।”
विपक्षियों ने दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में 2,000 से ज्यादा बंगले अपने कारोबारियों को दे रखे थे।
हमने VIP लोगों से 2,000 से ज्यादा बंगले खाली कराए और 40 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घर का हक भी दिया है।
उनके VIP उनको मुबारक, मेरे VIP तो आप लोग हैं: पीएम #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/3VCm7yjRFR
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
उन्होंने आगे कहा, “इस चुनाव के दो विषय हैं। आपको विकास चाहिए या विनाश चाहिए। राष्ट्रवाद चाहिए या अराजकता चाहिए। JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में जो देशद्रोही नारे लगे, ऐसे नारों का समर्थन करने वाला चाहिए या इसे खत्म करने वाला चाहिए। इसका फैसला दिल्ली की जनता को करना है।” उन्होंने कहा, “आपको राम मंदिर वाली सरकार चाहिए या इसका विरोध करने वाली सरकार चाहिए।”
मैं सभी देशवासियों को कहना चाहता हूं आप आश्वस्त रहिए इन लोगों की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए, मुझसे जो भी बन सकेगा उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/Q6AqdBFot2
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019