राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में लोकोपकारी, पारदर्शी, सक्षम प्रशासन के प्रति नव प्रतिबद्धता और संकल्प लें।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदैव अटल स्मारक पहुंचे और वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
On the birth anniversary of Shri Atal Bihari Vajpayee, President Kovind paid homage to India's former Prime Minister at 'Sadaiv Atal', the samadhi of Atal Ji in New Delhi. pic.twitter.com/hYIV86mjJS
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2019
श्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने बुधवार को ‘सदैव अटल’ पर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि अटल बिहार वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’
आज श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी ही पंक्तियों से हमारे समय के अजातशत्रु को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं-
"मौत की उम्र क्या? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आजकल की नहीं,
मैं जी भर जिया, मैं मन से क्यों मरूं,
लौट कर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं"शत शत नमन pic.twitter.com/Krmr6VVktM
— Vice President of India (@VPSecretariat) December 25, 2019
इस अवसर पर अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज़ाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊँचाई देने में क़ामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा, ‘‘ वे आजीवन ‘अटल और अविचल’ रहे। अटलजी की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूँ।’
This morning, people from all walks of life paid tributes to beloved Atal Ji at ‘Sadaiv Atal.’
India remembers the exemplary leadership of Atal Ji.
He led India with firmness and determination. He was a statesman who worked to empower crores of Indians. pic.twitter.com/LfswGxeK08
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2019
श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/kWys8uEv3O
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2019
Paid my humble tributes to our beloved leader and India’s former Prime Minister, Atal Bihari Vajpayee ji at his ‘Samadhi Sthal’ in New Delhi. pic.twitter.com/Kitpto2MO1
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2019