UAPA के तहत मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को भारत ने किया आतंकी घोषित, रेड कॉर्नर नोटिस जारी
नई दिल्ली। आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर, 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद, मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम और जाकिर-उर-रहमान लखवी के खिलाफ भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इन लोगों को मोदी सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन कानून (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया है। इसके साथ ही इन लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया।
गृह मंत्रालय ने गैर-क़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) विधेयक-#UAPA के तहत मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित किया pic.twitter.com/r5MPlDN4LM
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) September 4, 2019
जैश सरगना मसूद अजहर पर भारत में पांच आतंकी हमलों को अंजाम देने के आरोप हैं और इसी साल 2 मई को संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी गई थी। सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत उसे काली सूची में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया था।