भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना : निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही।
Digital India for new economy. #JanJanKaBudget pic.twitter.com/utGLM9jxza
— BJP (@BJP4India) February 1, 2020
इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।
Data Centre Parks
FTTH to connect 1,00,000 gram panchayats
6000cr to be given for Bharatnet| @FinMinIndia @narendramodi |#janjankabudget #Budget2020 pic.twitter.com/KzLzaCZOkG
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 1, 2020