अगले पांच वर्षो में हर घर की रसोई तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा: मुख्यमंत्री खट्टर
जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद दोगुनी गति से प्रदेश का विकास होगा। अगले पांच वर्षो में प्रदेश के हर घर की रसोई तक पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बुधवार देर रात जींद शहर के झांझ गेट पर आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री ने ये बात कही। जींद शहर में जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने पर कई जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने मकानों व दुकानों की छतों से मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज तक हरियाणा प्रदेश के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा इतनी बड़ी यात्रा नहीं निकाली गई,जिसको प्रदेश की जनता द्वारा इतना प्यार दिया गया हो।
हमने गरीब परिवारों के लिए परिवार समृद्धि योजना बनाई है जिसके तहत सालाना 6 हजार रुपए की मदद मिलेगी – सीएम @mlkhattar #JanAashirwadYatra टोहाना#FirEkBaarImaandarSarkaar pic.twitter.com/CzpunX4a5V
— Jan Ashirvad (@JanAashirwad) September 5, 2019
उन्होंने कहा कि इस जन आर्शीवाद यात्रा का समापन 8 सितम्बर को रोहतक में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को सम्बोधित करेगें। उन्होंने जींद के लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि पांच साल तक जनता की सेवा की है। अब दोबारा आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं ताकि आपकी सेवा करने का सिलसिला जारी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा की हरियाणा सरकार ने हर वर्ग एवं क्षेत्र का बराबर विकास करवाया है, जिसकी बदौलत प्रदेश के हर वर्ग के लोगों व क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को अपार स्नेह मिल रहा है। पिछले 11 वर्षों से राशन कार्ड तक बनाने का मामला बंद पड़ा था, लेकिन भाजपा की सरकार ने हाल ही में 56 हजार नए राशन कार्ड बनाकर इसे फिर से शुरू कर दिया है। प्रदेश के हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है।