मुख्यमंत्री को दिव्यांग बहनों ने बांधी धान की राखी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में समूह की बहनों ने धान से बनी रखी बांधी दी।
मुख्यमंत्री को नवचेतना समूह की सीमा भरतिया और रोशनी समूह की किरण साहू ने बताया कि उनके समुह द्वारा रखी और ज्वेलरी का निर्माण किया जा रहा है। समूह के पास दुकान नही होने के कारण अभी समूह की बहने घूम-घूम कर बेचती है। उन्हें समूह के कारोबार के लिए दुकान की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह को दुकान उपलब्ध कराने के लिए भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को आज जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में दिव्यांग बहनों ने धान से बनी रखी बांधी दी। pic.twitter.com/vySzz7yfsi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 14, 2019