मुख्यमंत्री ने दी हलषष्ठी की बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हलषष्ठी (हरछठ) के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर माताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने कहा कि हलषष्ठी के दिन माताएं अपने बच्चों के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए व्रत रखकर प्रार्थना करती हैं। राज्य सरकार भी बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। आगामी 3 सालों में छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। कुपोषण समाप्त करने के लिए दंतेवाड़ा जिले से शुरू हुए सुपोषण महाअभियान को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कुपोषण और एनीमिया पीड़ितों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। श्री बघेल ने हरछठ के अवसर पर सभी बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण दूर करने के लिए सुपोषण महाभियान में आगे बढ़कर सक्रिय भागीदारी निभाएं।