मुख्यमंत्री ने मलेश राव यादव के निधन पर दुःख प्रकट किया
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर निगम रायपुर के पार्षद नागभूषण राव के भनपुरी, धनलक्ष्मी नगर स्थित निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनके पिता मलेश राव यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्यय, महापौर रायपुर प्रमोद दुबे तथा पार्षद एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।