आमजन 29 जनवरी को रिकॉर्ड करा सकते हैं अपनी बात
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी से आगामी 9 फरवरी को होगा। इसके लिए ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ पर होगी बात : 27 से 29 जनवरी तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात pic.twitter.com/V7mKDaRp1k
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2020
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और छात्र-छात्राओं से बात करेंगे।