गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नया जिला बनने से आदिवासी अंचल के लोगों में भारी उत्साह, नए जिले की सौगात से खुला क्षेत्र में विकास का दरवाजा

रायपुर(आईएसएनएस)। नवगठित गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला आज 10 फरवरी को अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधिवत जिले का शुभारंभ किया गया। नवगठित गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला के अस्तित्व में आने के साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या 28 हो गई है। नए जिले के आकार लेने की सुखद अनुभूति से सराबोर इस आदिवासी अंचल के लोगों में भारी उत्साह है। जिले के नागरिक इसे उत्सव के रूप में मना रहे है।

नए जिले के गठन से यहां निवास करने वाले सभी वर्ग के लोग बहुत प्रसन्न हैं। व्यापारी, मजदूर, अधिवक्ता, किसान, महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी इस खुशी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आज शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। लोगों का अपार जनसमूह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करने उमड़ पड़ा। जिन्होंने एक वर्ष के भीतर इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात से नए जिले में विकास के दरवाजे खुले है। पेण्ड्रा निवासी किसान और सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के प्राकृतिक संसाधनों का सही दोहन, संरक्षण, संवर्धन से इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने बताया कि नए जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए भी विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सोन, अरपा, जोहिला, मलनिया, बम्हनी और तिपान नदियों का उद्गम स्थल है। जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन से भू-जल का स्तर बढ़ेगा।

अधिवक्ता मयूरा राठौर और संगीता सराफ ने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके की साक्षी बनने के लिये वे अपने काम कर यहां पहुंची है। जिला बनने से अब यहां जिला कोर्ट, विशेष न्यायालय, फैमिली कोर्ट भी बनेंगे। जिससे उन्हें बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। नए जिला बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ठेकेदार का कार्य करने वाले राजकुमार सोनी और प्रदीप सोनी ने बताया कि उन्हें सरकारी कार्यालयों में अपना काम कराने के लिए महीने में 10 दिन बिलासपुर आना-जाना पड़ता है। अब सभी जिला कार्यालय यहां खुलेंगे, जिससे बिलासपुर जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा और वे अपने कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। ई-रिक्शा का व्यवसाय करने वाले भीष्म सिंह टिकरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया जिला की सौगात देकर इस दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विकास के दरवाजे खोले हैं। अब उनके नगर का भी विकास अच्छी तरह होगा। इसके लिये यहां के निवासी मुख्यमंत्री के सदैव आभारी रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.