मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी ‘क्रिसमस‘ की बधाई
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं दी है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा कि प्रभु यीशु ने संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए सत्य, प्रेम, करूणा और क्षमा का मार्ग दिखाया।
आप सभी को क्रिसमस पर्व मुबारक हो।
आइये! इस दिन हम सब प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करने एवं सभी के साथ खुशियां बांटने का संकल्प लें।#HappyChristmas pic.twitter.com/St6EnRI56p— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 25, 2019
प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल देते हुए कहा कि सभी मनुष्य परमपिता परमेश्वर की संतान हैं। सभी बराबर हैं, न कोई ऊंचा है न नीचा है। श्री बघेल ने क्रिसमस पर्व के अवसर पर सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा हमें सदैव उच्च जीवन मूल्यों के साथ चलने के लिए प्रेरित करती रहेगी।