राज्य युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की प्रस्तुति , कलाकारों ने नरवा, गरूवा, घुरवा अऊ बारी के साथ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का दिया संदेश
रायपुर। रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के पहले दिन आज बलौदाबाजार और दुर्ग जिले के युवक-युवतियों ने मनोहारी गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ी गीत पर आधारित नृत्य में बलौदाबाजार के युवक-युवती कलाकारों ने बाबा गुरू घासीदास के वंदना गीत बाबा तोर नाम अमर रहे न के साथ नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया। इन कलाकारों ने लोक गीत के साथ सुवा नृत्य भी प्रस्तुत किया।
दुर्ग जिले की युवतियों ने गौरी-गौरा की झांकी निकालकर गीत प्रस्तुत किया। इन कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में दीपावली के अवसर पर गौरी-गौरा बनाकर पूजा करने की परंपरा को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। इन कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की राज्य गीत अपरा पैरी के धार महानदी हे अपार….. पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। युवतियों ने नरवा, गरूवा, घुरवा अऊ बारी को गीत के रूप में गाकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।