मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत वचार-विमर्श
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वन, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन तथा विधि एवं विधायी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
आज निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत जी से सम्बद्ध विभागों खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। pic.twitter.com/cXsjBAK6IU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 31, 2020
वन मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, विधि विधायी विभाग के प्रमुख सचिव एन.के. चंद्रवंशी, सचिव परिवहन डॉ. कमलप्रीत सिंह, वन विभाग के सचिव जय सिंह महस्के, आवास एवं पर्यावरण विभाग की सचिव संगीता पी., प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) रीना बाबा साहेब कंगाले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर विकास प्राधिकरण एन.एन. एक्का, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल भीम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आज निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में वन, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन तथा विधि एवं विधायी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। pic.twitter.com/zzQHm1o8o4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 31, 2020