उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने खत्म किया 40 साल पुराना कानून, सभी मंत्री खुद चुकाएंगे अपना टैक्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रियों से कहा कि आप अपना टैक्स खुद चुकाएं। जिसके साथ ही लगभग 40 वर्षों से चले आ रहे पुराने चलन का अंत हो गया। जिसके अंतर्गत मंत्रियों का टैक्स सरकारी खजाने से भरा जाता था। UP के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरीज एलाउन्सेस एंड मिसलेनियस एक्ट-1981 के अन्तर्गत सभी मंत्रियों के इनकम टैक्स बिल का भुगतान अभी तक राज्य सरकार की ट्रेजरी द्वारा किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी मंत्री अपने इनकम टैक्स का भुगतान स्वयं करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी खजाने से अब मंत्रियों के आयकर बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा।
बता दें कि V.P. सिंह के जमाने में उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरीज, अलाउंसेज एंड मिसलेनिअस एक्ट 1981 बनाया गया था। उस समय विधानसभा में यह कहा गया था कि मंत्रियों की तनख्वाह इतनी ज्यादा नहीं होती कि वह अपना कर भर सकें। ऐसे में उन्हें गरीब बताकर सरकारी खजाने का इस्तेमाल किया जाने लगा।