गिरिराज का करारा वार, इमरान को बताया भस्मासुर, राहुल और कांग्रेस को ट्वीट कर कहा ये यंहा पढ़े
पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना भस्मासुर से करते हुए बुधवार को कहा कि उनका ‘‘आखिरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेस ही बचे हैं’’। गिरीराज ने ट्वीट कर कहा इमरान खान का लक्षण बता रहा है कि यह पाकिस्तान का भस्मासुर बनेगा और मोदी के हाथों ही इसका पिंडदान होगा। बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गिरीराज ने बुधवार को ट्वीट कर कहा पाक के प्रधानमंत्री भस्मासुर बनने की कोशिश न करें। भारत से परमाणु युद्ध करने के आत्मघाती क़दम की सोचने के बजाय (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी की सलाह मान कर ग़रीबी, बेरोज़गारी, भुखमरी और उससे उपजे आतंकवाद से लड़ें। उन्होंने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखिरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेसी ही बची है।
कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!
राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था।
राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है,सिर्फ वोट बैंक की चिंता है। pic.twitter.com/fmKS7bcVCy— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 28, 2019
गिरीराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा, मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है। सिंह ने राहुल के ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल टैग करते हुए आरोप लगाया राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत ज़ख़्म दिए है। उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन (UN) में पेटीशन (याचिक) डाली थी। राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है, सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।