बिहार में JD(U)-RJD का पोस्टर वार-पलटवार, लिखा- क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार ?

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं, लेकिन धीरे-धीरे ही सही इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।बिहार में सत्ताधारी पार्टी JD(U) के नए नारे- क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार का विरोध करते हुए राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी RJD ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय पर पलटवार कर “क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार लिखा एक पोस्टर लगवाया है। JD(U) ने अगले बिहार विधानसभा के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर वाला पोस्टर पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित अपने प्रदेश मुख्यालय पर एक पोस्टर लगाया जिस पर लिखा है, क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार। JD(U) के इस पोस्टर का विरोध करते हुए मंगलवार को RJD ने भी अपने प्रदेश कार्यालय पर क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार लिखा एक पोस्टर लगाया है।

बिहार में सत्ता में जदयू की सहयोगी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर CP ठाकुर ने कहा कि जदयू का नारा उन्हें ठीक नहीं लगा। भाजपा के राज्यसभा सदस्य ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के नाते बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन ‘ठीके तो हैं नीतीश कुमार’ नारा गढ़ने का कोई तुक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वे अच्छा काम कर रहे हैं तो यह नारा लिखने की क्या जरूरत है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने में जब एक साल से ज्यादा वक्त बचा है, तब एनडीए के लिए यह चुनावी मोड में आने का नहीं, कार्यकाल की शेष अवधि में विकास के ज्यादा से ज्यादा काम करने का समय है।हमारे यहां नेतृत्व को लेकर न कोई संशय है, न कोई अन्तर्कलह।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.