20-21 बजट से पहले चीफ जस्टिस बोबडे ने दिया बड़ा बयान, बोले- नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था से जुड़े बुनियादी आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। लेकिन इस सब के बीच आम बजट से एक हफ्ते पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा बयान दिया है। जस्टिस बोबडे ने कहा कि नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की दूसरी पारी का दूसरा बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी। यह बजट गांव, गरीब, किसान केंद्रित बताया जा रहा है। 1 फरवरी को आने वाला बजट मोदी सरकार का सबसे चुनौतीपूर्ण बजट होगा। यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के करियर का सबसे बड़ा इम्तहान होगा।
अर्थव्यवस्था से जुड़े बुनियादी आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। लेकिन इस सब के बीच आम बजट से एक हफ्ते पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा बयान दिया है। जस्टिस बोबडे ने कहा कि नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। चीफ जस्टिस ने ये बात इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के 79 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कही है।