नीट और जेईई की तैयारी कर रहे 32 मेधावी छात्रों को मिले टैबलेट

महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहाँ ज़िला पंचायत के सभागार में जिले के कक्षा 11वी और 12वी में अध्ययनरत 32 मेधावी छात्रों को जो नीट और जेईई की तैयारी कर रहे उन्हें टैबलेट सौपें। विद्यार्थियों को ये टैबलेट नीति आयोग और बायजूस जो देश के आकांक्षी जिलों में शिक्षा गुणवत्ता की दिशा में काम कर रहे हैं, अंतर्गत सौपें गये। जिले के कक्षा 11वी/12वी में अध्ययनरत 32 मेधावी छात्रों को जो नीट और जेईई के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहे हैं। इन बच्चों का चयन राज्य स्तरीय परीक्षा द्वारा किया गया था। बायजूस द्वारा इन सभी बच्चों को अगले 2 वर्षों तक शाला समय के अतिरिक्त समय में कोचिंग दी जायेगी।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि बच्चे टेबलेट के साथ ही तकनीक-सक्षम शिक्षा के साथ सशक्त होंगे और शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में और सकारात्मक प्रणालीगत बदलाव लाएंगे। यह छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने में और मदद करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि देश के आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts) में छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग ने बायजूस के साथ भागीदारी की है। यह आकांक्षी जिलों के छात्रों के हित में अच्छी पहल है। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एस.आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी एस. चंद्रसेन, जिला नोडल हिमांशु भारतीय, जिला समन्वयक जगदीश सिन्हा, बायजूस के जिला नोडल आस्था झारिया, अंकित गुप्ता व सम्बन्धित संस्था के शिक्षक एवं पालक गण उपस्थित रहे।

बायजूस के विषय विशेषज्ञ के द्वारा प्रत्येक शनिवार, रविवार को डाउट क्लास विकासखण्ड मुख्यालय में होगीं। जिला प्रशासन ने इसके लिए खनिज मद से राशि मुहैया करायी है। इस राशि के सहायता से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, पिथौरा और सरायपाली में ज़िला प्रशासन द्वारा स्मार्ट क्लासेस की सुविधा प्रदान की है। टैबलेट वितरण कार्यक्रम के बाद बायजूस के प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रजेंटेशन के ज़रिए नीट और जेईई के तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.