AAP सरकार की नीतियों से 5 सालों में दिल्ली का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हुआ: केजरीवाल
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति आप सरकार की नीतियों से लाभान्वित हुआ है। केजरीवाल ने तुगलकाबाद और छतरपुर इलाके के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को ‘स्वतंत्रता संग्राम’ की तर्ज पर लड़ने के लिये कहा।
हमारे पांच साल पूरे होने को आए सरकार में। मुझे और हमारे हर एक कार्यकर्ता को जनता का खूब आशीर्वाद मिला। इन पांच सालों में हमने ख़ूब पुण्य कमाया
मैं सोच रहा था, मेरी जिंदगी के पहले 45 सालों में मैंने इतना पुण्य नहीं कमाया था, जितना पिछले 5 सालों में कमाया है। pic.twitter.com/sjMS4RNRNl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 19, 2019
श्री केजरीवाल ने कहा कि देश के मौजूदा परिदृश्य में उनकी पार्टी ही उम्मीद की एकमात्र किरण है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पिछले पांच साल में किये गए काम के दम पर इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, इस बार हम तीन सीटें भी नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।