अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं PM मोदी : राहुल गांधी
नूंह। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को PM नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं तथा उन्होंने अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है। मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी अडानी और अम्बानी का लाउडस्पीकर हैं। दिन भर उनकी बात करते हैं।
आदरणीय श्री @RahulGandhi जी की जनसभा का नूहं से सीधा प्रसारण। #राहुल_संग_हरियाणा https://t.co/yKcLL8H1mW
— Haryana Congress (@INCHaryana) October 14, 2019
श्री गांधी ने कहा कि आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते। सच्चाई सामने आएगी। आप देखेंगे कि क्या होगा। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं। बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है।