अटल टनल में सैलानियों ने लगाया जाम, गाड़ी रोक कर किया डांस, टूरिस्टों पर FIR दर्ज, देखें वीडियो..
न्यूज़ डेस्क। हिमाचल प्रदेश में स्थित भारत के सबसे ऊंचे और लंबे हाईवे टनल, अटल टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल अक्टूबर में किया था। आम जनता के लिए टनल को खोले जाने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों की भीड़ इस टनल को देखने के लिए जुटने लगी है। टनल से गुजरते हुए कुछ लोग बीच में तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए रुक जाते हैं जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
हाल ही में अटल टनल से जाते हुए कुछ लोग अपनी कार से उतर कर मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो शूट करने लगे। कुछ लोगों ने तो बीच टनल में गाड़ी रोक कर डांस करना भी शुरू कर दिया जिससे दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियां फंस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#AtalTunnel देश की संपत्ति है, कोई Pub, Discotheque नहीं. 😡
बीते दिनों टनल में गाड़ी रोककर हुडदंग मचाने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
सार्वजनिक स्थानों पर शालीनता से रहें. हुडदंग के लिए कानून आपको कहीं और मौक़ा देगा तो आपके माता-पिता को तकलीफ होगी. pic.twitter.com/9E7khWzFWZ— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 25, 2020
टनल जाम करने पर कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद टनल पर गाड़ी रोककर नाचने और जाम पैदा करने के आरोप में सात सैलानियों को गिरफ्तार कर तीन कारों को भी जब्त किया गया है।