बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून CAA-NRC के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की ‘शांति रैली’, हजारों लोग हुए शामिल
बेंगलुरु। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सोमवार को यहां संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ आयोजित “शांति रैली” में हिस्सा लिया। हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा और तख्तियां लिये प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और CAA और NRC वापस लेने की मांग की। तकरीबन 35 संगठनों के मंच ‘ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ बेंगलुरु’ के आह्वान पर निकाली गई रैली का समापन कुद्दूस साहब ईदगाह मैदान में हुआ।
रैली की वजह से शहर के कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये व्यापक इंतजाम किये गए थे और रैली दोपहर बाद तक कमोबेश शांतिपूर्ण रही। मेंगलुरु से मिली खबरों के मुताबिक सोमवार सुबह शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया और यहां शांति रही। पिछले हफ्ते सीएए के खिलाफ यहां हिंसक प्रदर्शन हुए थे और पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी।
शहर के पुलिस आयुक्त पी एस हर्षा ने लोगों से अनुरोध किया कि वे शहर में 19 दिसंबर को हुई हिंसा के वीडियो और तस्वीरें जांच के लिये पुलिस से साझा करें। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि किसी के पास 19 दिसंबर को मेंगलुरु शहर में हुई हिंसा से जुड़ा कोई वीडियो या तस्वीर हो तो उसे मेंगलुरुनॉर्थएमजीसी@जीमेल.कॉम पर मेल करे या फिर 9480802327 पर वाट्सऐप करे। इसे जांच दल को सच पता करने में मदद मिलेगी।” पुलिस ने कहा कि शहर में निषेधाज्ञा सोमवार आधीरात तक जारी रहेगी।