बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विशाल बाइक रैली के साथ किया चुनाव अभियान की शुरुवात, CAA के समर्थन में किया जागरूक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश की जनता तक पहुंच बनाने के लिए तथा साथ ही CAA के बारे में फैली गलतफहमियों को दूर करने के इरादे से दिल्ली भाजपा के स्वयंसेवकों ने आज विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली। यह पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी मुख्यालय से आरंभ हुई। केन्द्रीय, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली को छूकर चलती इस रैली में बाइकर्स और आम जनता शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर−पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में 4200 से ज्याद बाइकर्स दिल्ली की सड़कों पर निकले और आगामी राज्य चुनावों में बीजेपी के लिए समर्थन मांगा तथा साथ ही CAA को लेकर सही जानकारी भी दी ताकि गलतफहमी के चलते शहर में हो रहे हिंसक विरोधों को रोका जा सके।

‘स्वयंसेवक मोटर साइकिल विजय अभियान 2020’ को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर−पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एवं नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर इस रैली से जुड़े। यह रैली आईएसबीटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, आज़ादपुर, धौला कुआं, ब्रिटानिया चौक से होकर गुजरी और इसका समापन भाजपा के प्रादेशिक कार्यालय पर हुआ। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ”आगामी चुनावों के लिए यह हमारे प्रचार अभियान की शुरुआत है और जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। केजरीवाल सरकार की सभी मोर्चों पर पोल−पट्टी खुल चुकी है और लोग उन्हें अच्छी तरह समझ गए हैं। हम जनता को एक अच्छी सरकार और सही गवर्नेंस देना चाहते हैं इसलिए हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हमें सहयोग दें।” ”यह रैली चुनावों में भाग लेने का उद्घोष है। हम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हम सभी 70 सीटों पर जीत का लक्ष्य लिए हुए हैं,” श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा।

प्रचार अभियान की अगुआई कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता करनैल सिंह ने कहा, ”हम जानते हैं कि लोग केजरीवाल सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं और हमारा लक्ष्य लोगों का ध्यान इस ओर लाना है। दूसरे ओर हमारी सरकार केन्द्र में व अन्य राज्यों में बहुत अच्छा काम कर रही है। हम दिल्ली के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित हैं और मैं आश्वस्त हूं कि हमारी पार्टी जीतेगी। हम दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाएंगे।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.