बीजेपी सांसद गोयल ने Odd-even योजना का किया विरोध, काटा गया 4 हजार का चालान
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से Odd-even योजना शुरू हुई है। इस योजना के शुरू होने के तुरंत बाद ही भाजपा सांसद विजय गोयल ने विरोध करते हुए Evenडे पर Odd नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे। ज्ञात हो कि अगर आप दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई Odd-even योजना का विरोध करते हुए इसका पालन नहीं करते हैं तो आपको चार हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
प्रदूषण की जिम्मेदार
केजरीवाल सरकार
ऑड-इवन है बेकार#OddEvenNatak pic.twitter.com/yIlAO3AHu0— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 4, 2019
बीजेपी नेता विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस योजना को चुनाव के समय में ही क्यों लागू किया जाता है। अगर आपको वायु प्रदूषण की इतनी ही चिंता है तो इसे हर साल लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान विजय गोयल ने Odd-even का विरोध करते हुए ईवन डे पर ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर निकल आए, जिसके बाद उन्हें चार हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
ऑड-इवन बस दिल्ली की आम जनता को परेशान करने का तरीका है. आज ऑड-इवन के नाटक के खिलाफ @ShyamSJaju जी के साथ अपनी गाडी चलाकर विरोध किया.#OddEvenNatak pic.twitter.com/UUNiM8NRt0
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 4, 2019
श्री गोयल ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह दिल्ली सरकार के इस कदम का विरोध करेंगे। इसी बीच दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से मुलाकात की है। लेकिन दोनों के बीच ऑड-ईवन को लेकर ही बहस छिड़ गई। विजय गोयल ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई चौंका देने वाले खुलासे करेंगे। इसी बीच विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ लाख मास्क बांटे गए हैं। जबकि राजधानी में 2 करोड़ से अधिक जनता है।
Stubble burning is contributing to pollution levels then what is the use of #OddEvenNatak in Delhi?
Why should Delhiites suffer because of your failures, Kejriwal Ji? https://t.co/1cdKeRSWGC
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 4, 2019
उन्होंने कहा कि पिछली बार Odd-even के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपए बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिये और आज से फिर ऑड-इवन लागू कर दिया है। Odd-even मात्र एक चुनावी नाटक है।