जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश में युवक की मौत

अम्बिकापुर।

दरिमा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक आनंद यादव की मौत का कारण ऐसा था कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल युवक की मौत जिंदा मुर्गा निगलने के प्रयास में दम घुटने से हुई।
घटना दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव की है। परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाकर बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है लेकिन जब अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया तो डॉक्टरों को युवक के गले में मुर्गा फंसा मिला। मेडिकल कॉलेज के डॉ. संतो बाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान हमने देखा कि युवक के श्वास नली में मुर्गे का पैर फंसा हुआ था और खाने की नली में उसका सिर अटका था। मुर्गे के शरीर पर चबाने के कोई निशान नहीं थे, जिससे पता चलता है कि उसे जिंदा निगलने की कोशिश की गई थी।
डॉ. बाग ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में 15 हजार से अधिक पोस्टमार्टम किए हैं लेकिन ऐसा अजीबो गरीब मामला पहली बार देखा। उनका कहना है कि मुर्गे के गले में फंसने से युवक का दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में इस घटना को जादू-टोने से जोडक़र देखा जा रहा है। मृतक आनंद यादव निसंतान था और बाप बनने की उम्मीद में उसने यह अजीबो गरीब कदम उठाया हो सकता है। स्थानीय लोगों में यह अंधविश्वास फैला हुआ है कि इस तरह की हरकत से संतान प्राप्ति होती है। पुलिस इस पहलू की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी तांत्रिक का हाथ तो नहीं है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.