कांग्रेस के विवाद में बीजेपी सेक रही रोटी, वित्त मंत्री बोले- प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़नी चाहिए लड़ाई
रायपुर।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले कांग्रेस में कहासुनी की खबर सामने आ रही हैं, एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी में बगावत की खबर हैं तो वही दूसरी ओर वाद-विवाद की भी स्थिति बनती हुई नज़र आ रही हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेरा और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को प्रियंका गाँधी के कोरबा में जनसभा से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा, “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी आपका माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है।
आगे चौधरी ने कहा कि- यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रो कर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रहीं हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है। अब की बार 400 पार, छत्तीसगढ़ मांगे भाजपा।