संगठन को ताकतवर बनाएगी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गिरेगी गाज

रायपुर।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में आगामी नौ महीने के अंदर कांग्रेस की नई और मजबूत पार्टी तैयार करने और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का निर्णय लिया गया। 

 कांग्रेस की बैठक को लेकर प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले नौ महीने में संगठन को और ताकत देने के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। जिस तरह से भारत सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, कांग्रेस इसका कानूनी विरोध कर जनता तक जाएगी, ताकि विवादित मुद्दों को हवा देकर लोगों को जज़्बाती मुद्दों पर फंसा कर रखने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ सके। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, सह-प्रभारी विजय जंगीड, जरिता लैतफलांग, एस.संपत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित पूर्व मंत्री, विधायक मौजूद थे।

आकाश तिवारी की वापसी
बैठक में निकाय चुनाव में करारी हार पर भी मंथन किया गया, जिसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है। आगामी अधिवेशन को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सडक़ की लड़ाई लडऩे और आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई। बैठक में बागी होकर चुनाव लडऩे वाले निष्कासित कांग्रेस नेता आकाश तिवारी की पार्टी में वापसी भी कराई गई। पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की मौजूदगी में पायलट ने निर्दलीय पार्षद आकाश तिवारी की वापसी कराई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.