नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक शहीद
रायपुर।
नक्सलियों से लोहा लेते हुए डीआरजी के प्रधान आरक्षक के शहीद होने की खबर आई है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला नारायणपुर से डीआरजी तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र के पुलिस स्टेशन सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र रवाना हुई थी। दोपहर 1 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग होती रही। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी नारायणपुर के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही शहीद हो गए। जवान बिरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के पद में भर्ती हुए थे और 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए क्रम से पूर्व प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे।