सड़कों के निर्माण से इलाके के लोगों को मिल रही बारहमासी आवागमन में सहुलियत

जगदलपुर।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के एक साल की उपलब्धियों के तहत लोक निर्माण विभाग क्रमांक-02 के द्वारा 15 विकास कार्य को पूर्ण कर आमजनों को आधारभूत संरचना की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इन कार्यों में बजट में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य में बस्तर के बोदरा से चैड़ीघाट मार्ग का निर्माण में लंबाई 4 किमी., भैसगांव ठोटीपारा से अलवाली मार्ग का निर्माण 4 किमी., जिला नारायणपुर के तिरथा चैक (गुरिया चैक) से सुधापाल मार्ग का निर्माण 3 किमी. और सोरगाँव से जामगाँव मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित 5.50 किमी, बस्तर के गुनपुर, जाटनपाल, गुटीगुड़ा पारा मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य 2.80 किमी., बुड़गीभाटा से चीतापुर मार्ग की लंबाई 7 किमी. पुल-पुलिया, राजपुर गुनपुर अलवाही मार्ग की सड़क निर्माण लंबाई 5 किमी., दरभा से धुरवारास मार्ग का सड़क निर्माण लंबाई 2 किमी., कोयपाल से कलेपाल मार्ग का निर्माण लंबाई 4 किमी., बस्तर के एनएच 16 से पटेलपारा मार्ग का निर्माण लंबाई 3 किमी., देऊरगांव मांगरापाल मार्ग का निर्माण लंबाई 5 किमी., फरसागुड़ा बेसोली मार्ग का सड़क निर्माण लंबाई 2 किमी को पूरा किया गया। इन सड़कों और पुल-पुलिया के बन जाने से इलाके के लोगों को बारहमासी आवागमन में सहुलियत हो रही है। साथ ही उक्त क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाओं के विस्तार को बढ़ावा मिला है।

इसके अतिरिक्त बजट में स्वीकृत भवन निर्माण कार्य के तहत बस्तर के नगर पंचायत बस्तर में नवीन विश्राम गृह भवन का निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। जबकि जमा मद से स्वीकृत विकासखंड बस्तर के ऑडिटोरियम का नवीनीकरण एवं विस्तार का कार्य और भानपुरी में नवीन तहसील कार्यालय भवन का निर्माण को पूर्ण किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.