हर वोट करेगा नगर निगम में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर चोट: मीनल
रायपुर।
भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू के साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशीयों को साथ लेकर अपनी जनसंपर्क रैली कर जनता से आशीर्वाद मांगा ।
जनसंपर्क रैली के दौरान जनता को संबंधित करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि आज रायपुर नगर निगम को सर्वसुविधायुक्त बनाने और जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण बेहतरी घोषणा पत्र का निर्माण किया है उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाएं जो रायपुर नगर निगम की जनता के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाएगी और रायपुर निगम बेहतरीन तम नगर निगम कहलाएगी इसलिए हम कहते की जनता का एक एक वोट करेगा उच्च्च सुविधा युक्त रायपुर का निर्माण करेगा। जनता का एक एक वोट रायपुर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने में सहयोग करेगा और रायपुर की जनता का एक एक बहुमूल्य वोट नगर निगम में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर करेगा चोट।