पाकिस्तान पर भारत की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
रायपुर\
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने निर्णायक कदम उठाते हुए सोमवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह एयरस्ट्राइक भारतीय सेना द्वारा एक सटीक और साहसिक कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य आतंक को जड़ से उखाड़ना है।
इस सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में गौरव और आक्रोश का वातावरण है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हर हर महादेव, वंदे मातरम्”, जो राष्ट्रभक्ति की भावना को दर्शाता है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो संदेश में दो टूक कहा, “चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा, और इस ऑपरेशन को आतंक के खिलाफ निर्णायक जवाब बताया।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा, आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिला है। यह नया भारत है जो कहता है और करके दिखाता है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम ने कहा, “जवानों की वीरता को प्रणाम, जिन्होंने न जाने कितनी बहनों का उजड़ा सिंदूर वापस लाने के लिए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ‘X’ पर लिखा, “इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरा देश जवानों के साथ है। जय हिंद।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी एकजुटता दिखाते हुए कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है, और आतंक के खिलाफ हर कदम का हम समर्थन करते हैं।
इस कार्रवाई के बाद महाकाल मंदिर, इंदौर में श्रद्धालुओं ने मिठाइयां बांटीं और साधुओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। वहीं शहीद जवान शुभम द्विवेदी के परिवार ने भावुक होकर कहा, मेरे पति की मौत का बदला लिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति, संकल्प और जवाबदेही का परिचायक बन गया है। देश अब एक नए आत्मविश्वास के साथ कह सकता हैं।